Sanju Samson hopeful for Team India return, talks about Virat Kohli and Rohit Sharma|वनइंडिया हिंदी

2020-04-10 87

India wicketkeeper-batsman Sanju Samson has not had a lot of chances to stake a claim but he is happy with sharing the dressing room with the likes of Virat Kohli and Rohit Sharma while learning from them. Sanju Samson, 25, played two T20Is in New Zealand in the five-match series which India won 5-0, but failed to make an impact with scores of 2 and 8. He was given a chance against Sri Lanka also in Pune earlier this year but there also he managed just six.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है. संजू सैमसन ने उम्मीद जताई है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे और इस बार अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे. गौरतलंब है कि संजू सैमसन को उनकी प्रतिभा को देखते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2 मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन संजू वहां पर 2 और 8 रन के स्कोर ही बना सके. जिससे उनके लिए उम्मीद कर रहे फैंस को काफी ज्यादा निराशा का सामना करना पड़ा. अब तक भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन को केवल 4 टी20 मैच खेलने को मिला है जिसमें पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें डेब्यू के 5 साल बाद मौका मिला था. जिसमें भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. यानि संजू अब तक के करियर में कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं.

#SanjuSamson #TeamIndia #ViratKohli